राजेंद्र दुबे खजूरी बने सम्मेलन समिति के अध्यक्ष
प्रतिभाओं का सम्मान करना गौरवपूर्ण क्षण-गायत्री शर्मा
शिवपुरी - हम संकल्प लेते हैं कि ना तो दहेज लेंगे ना ही दहेज देंगे। दहेज प्रथा हर समाज के लिए अभिशाप है। हम सबको इसे जड़ से नष्ट करने के लिए आगे आना होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन ब्राह्मण समाज की अनूठी पहल है उक्त उद्गार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह व विवाह सम्मेलन की बैठक में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा, श्रीमती विजयलक्ष्मी मुडौतिया एवं अरविंद सरैया ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक के दौरान सम्मेलन समिति ने सर्वसम्मति से राजेंद्र दुबे खजूरी को विवाह सम्मेलन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया । इस शुभ अवसर पर प्रतियोगी परीक्षा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान एवं सम्मेलन समिति के पूर्व अध्यक्षो का भी सम्मान कार्यक्रम के दौरान किया गया।
कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन महावीर मुदगल ने एवं आभार राजेंद्र दुबे खजूरी ने व्यक्त किया।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान-
हेमंत शर्मा, डॉ हरिओम मुदगल, शिवम द्विवेदी ,अंशुमान पुरोहित ,श्रीमती प्रतिभा पाराशर, कुमारी ललिता अवस्थी, सिद्धार्थ पाठक, श्याम पांडे, श्रीमती कीर्ति तिवारी, कुमारी सुत्री पांडे, हर्ष शर्मा, अभिषेक दीपू दुबे के साथ- साथ विवाह सम्मेलन समिति के पूर्व अध्यक्ष बीएम शर्मा, रामजी व्यास, कैलाश दुबे नर्सरी, महेश शर्मा, राम प्रकाश शर्मा का सम्मान कार्यक्रम के दौरान समिति के द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान 22 अप्रैल को शिवपुरी शहर में भगवान परशुराम शोभा यात्रा को सफल व भव्य बनाने के लिए विप्र बंधुओं से अनुरोध किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सम्मेलन समिति के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा, श्रीमती विजयलक्ष्मी मुंडोतिया, श्रीमती शोभा पुरोहित, रवि एनपी शर्मा, अरुण भार्गव, प्रवक्ता महावीर मुदगल, संजय पाराशर, अरविंद शर्मा एडवोकेट, विजय तिवारी एडवोकेट, सुनील उपाध्याय, अरविंद सरैया, राजू शर्मा, विपिन पचौरी, आकाश उपाध्याय, नरेंद्र थापक, चंद्रशेखर दांतरे, कमल उपाध्याय, धर्मेंद्र भारद्वाज, राजवीर शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, राज बिहारी पाठक , मुकेश गौड़, तथा अनिल शर्मा उत्साही, विनोद मुद्गल, अर्पित बेचैन, धर्मेंद्र त्रिवेदी, दीपक सोनू पंडा, हरिशंकर दुवे, शरद शर्मा, गोपाल त्रिवेदी, श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती कंचन शर्मा, विपुल जेमिनी, नरेश भार्गव, शिव कुमार बंटी चौबे,मधुसूदन मोनू चौबे, राधेश्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment