गुना शिवपुरी सांसद केपी यादव सपत्नीक सुंदरकांड के बनेंगे यजमान
शिवपुरी - मां जानकी प्राकटयोत्सव के पावन अवसर पर जानकी सेना संगठन के माध्यम से हर वर्ष कुछ ना कुछ नया किया जाता है इस बार 29 अप्रैल को मात पिता पूजन और गौ पूजन के साथ ही क्षेत्र के सुप्रसिद्ध करीला धाम जानकी माता मंदिर पर ऐतिहासिक सुंदरकांड किया जा रहा है। जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि जानकी सेना संगठन द्वारा आगामी 29 अप्रैल को एक राष्ट्रीय महा अभियान वन का 486 वा सुंदरकांड अशोकनगर जिले के सुप्रसिद्ध करीला धाम स्थित जानकी माता मंदिर पर होना सुनिश्चित हुआ है। यहां पर गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद केपी यादव अपनी पत्नी श्रीमती अनुराधा सिंह के साथ बतौर मुख्य यजमान मौजूद रहेंगे। इस महा आयोजन में शिवपुरी से भी लगभग 500 से अधिक लोगों के जाने की संभावना है शिवपुरी से भी 100 से अधिक चार पहिया वाहन का काफिला और बसों के माध्यम से लोग करीला धाम जानकी माता मंदिर पर पहुंचेंगे। पिछले 1 महीने से इस आयोजन की लगातार तैयारी चल रही है, जिससे तू जान की सेना संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल भी सांसद के पी यादव से मिलकर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने गया था। आयोजन को भव्य बनाने के लिए करीला धाम मंदिर की साफ-सफाई एवं कार्यक्रम हेतु उत्तम व्यवस्था हेतु खुद सांसद केपी यादव ने कमान संभाल रखी है और उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी अपील की है कि वह इस महा आयोजन सुंदरकांड में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो इसके लिए अशोकनगर क्षेत्र में प्रचार प्रसार की भी अच्छी व्यवस्था सांसद के द्वारा की गई है।
0 comments:
Post a Comment