नसरूल्लागंज का नया नाम हुआ ‘भेरूंदा’:, सीएम के विधानसभा क्षेत्र में आता है नसरूल्लागंज - MP

मध्यप्रदेश में स्थानों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. अब राज्य सरकार ने सीहोर जिले के नसरूल्लागंज (Nasrullaganj) का नाम बदलकर भेरूंदा (Bherunda) कर दिया गया है. मप्र राजपत्र में भी इसका प्रकाशन हो गया है. नसरूल्लागंज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आता है।

भोपाल से करीब 90 किलोमीटर दूर सीहोर जिले में नसरूल्लागंज स्थित है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 6 बजे बुधनी के नसरूल्लागंज आएंगे. नसरुलालगंज के दूसरे गौरव दिवस पर शामिल होंगे. आज नसरुलालगंज को अपने पुराने नाम भेरूंदा (Bherunda) की सौगत भी देंगे. नसरूल्लागंज का नाम बदलकर भेरूंदा करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज 81 करोड़ के भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जहां कई कार्यक्रम होंगे. इससे पहले पिछले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर ‘रानी कमलापति रेलवे स्टेशन’किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म