कोलारस - कोलारस में रविवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा खाटू नरेश जी की शाही पालकी यात्रा हनुमान मंदिर धर्मशाला से देर शाम प्रारम्भ हुई भक्तिमय धुनों के बीच शाही पालकी यात्रा में कोलारस नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग पालकी यात्रा में शामिल हुए पालकी यात्रा धर्मशाला मन्दिर से प्रारम्भ होकर देर रात्रि हनुमान मंदिर मानीपुरा पहुंची जहां हजारों भक्तगणों ने भंडारे प्रसाद का लाभ उठाया।
Tags
Kolaras