देवेन्द्र शर्मा बदरवास - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदरवास विधुत विभाग में कर्मचारीयों के द्वारा लगभग तीन से चार ट्रांसफॉर्मर को बेचने की खबर आ रही है बदरवास विधुत वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में किसानों के ऊपर या तो अधिक बकाया होने के चलते या अबैध रखें किसानों के खेतों पर रखे ट्रांसफार्मरों को विधुत विभाग के द्वारा उठाया जाता है लेकिन बदरवास में हाल ही में एक लुकवासा के ट्रांसफार्मर प्रकरण में जेई बदरवास के निलंबन के बाद कर्मचारीयों के द्वारा दो ट्रांसफार्मर उनको रातों रात किसी को बेच दिया गया है सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ठेकेदार के घर पर उन्हीं ट्रांसफार्मरों को रात में रख दिया गया था लेकिन बात ओपन होने के चलते एवं अधिकारियों के संज्ञान में आते ही रातों-रात ट्रांसफार्मर को गायब कर कहीं छुपा दिया गया है।
एनवारा के ग्रामीण के द्वारा बताया की हमारे से लगभग डेढ़ साल पहले गांव का 200 केवी का ट्रांसफार्मर पर अधिक बकाया राशि होने के कारण उसे उठा लिया गया था लेकिन वह ट्रांसफार्मर विद्युत मंडल ऑफिस दिखा नहीं एक एक ट्रांसफार्मर रांची गांव का बिजली विभाग वाले उठाकर लाए थे लेकिन कर्मचारी द्वारा उसे भी खुर्दबुर्द दिया गया है।
एक ट्रांसफार्मर सेमरी गांव से उठा कर लाया गया था उसे भी खुर्दबुर्द कर दिया गया है अधिकारियों से लेकर कर्मचारी के फोन या तो बंद मिले या कवरेज में रहे कहीं न कहीं एक बात तो लगती है की इस प्रकरण में अधिकारीयों का फोन बंद आना या कवरेज पर रहना किसी को बचाने का प्रयास हो रहा है एई आशुतोष कुमार सिंह कोलारस को 6232915030 पर जब इस संबंध में फोन लगाया तो कवरेज एरिया में रहा जेई पवन कुशवाह को जब इस संबंध में फोन 7470412830 पर फोन लगाया गया तो बंद आ रहा था बदरवास विद्युत सबस्टेशन ऑपरेटर संतोष लोधी को फोन लगाया तो उन्होंने भी रिसीव नहीं किया।
इनका कहना है -
कल्याण यादव ठेकेदार के यहां यह जो ट्रांसफार्मर रखे गए थे उसका कहना है की मेरे बारे में बिजली विभाग के कर्मचारी रामकुमार शर्मा और अन्य लोगों द्वारा यह जो ट्रांसफार्मर रखे गए थे दूसरे दिन वही लोग रात में उन्हीं ट्रांसफार्मरों को उठाकर कहां ले गए मुझे पता नहीं है मेरे से इस संबंध में जब मेरे गोदाम पर आकर एई कोलारस आशुतोष कुमार सिंह एवं प्रभारी जेई पवन कुशवाहा द्वारा मुझसे से पूछताछ की गई तो मैंने साफ कह दिया की यह ट्रांसफार्मर बिजली विभाग के कर्मचारी रामकुमार शर्मा के साथ आए थे वही लोग रख कर गए हैं दोनों अधिकारियों द्वारा मेरे कथन लेकर एवं पंचनामा पर दस्तखत करवा कर भी ले गए हैं।
0 comments:
Post a Comment