सरकार समाज के सभी वर्गों के हित के लिए कार्य कर रही है:सांसद डॉक्टर केपी यादव - Shivpuri



शिवपुरी-गुना-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अपने निवास पर अशोक नगर जिले के सभी समाज प्रमुखों को आमंत्रित कर उनके साथ सामाजिक समरसता पर चर्चा की। इस अवसर पर सभी समाजजनों  ने अपने अपने समाज के प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक समस्याएं व क्षेत्र के विकास के लिए अपने अमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए, जिनका सांसद श्री यादव द्वारा स्वागत करते हुए सभी सुझावों पर कार्य करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है, समाज के शोषित,पीड़ित,वंचित वर्ग के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार विभिन्न जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है जिनका की लाभ सीधे हितग्राहियों तक शत प्रतिशत पहुंच रहा है।हम सौभाग्यशाली हैं हमें ऐसे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री प्राप्त हुए जो पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति की संवेदनशीलता के साथ चिंता करते हैं। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने सभी समाज प्रमुखों के साथ सहभोज भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म