देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास में इन दिनों कृषि उपज मंडी में किसानों को अपनी फसल बेचने में कम से कम 4 से 5 दिन लग रहे हैं फसल इतनी ज्यादा आ रही है कि व्यापारी हमारी फसलों को औने पौने दामों में खरीद रहे हैं हमारी मजबूरी है कि हमको रुपयों की अत्यंत जरूरत है जिससे हम हमारे परिवार का भरण पोषण कर सकें और आगामी शादी ब्याह का सीजन है वह भी कर सकें एवं अगली फसल के लिए खेतों को तैयार भी करना है जिससे डीजल एवं ट्रैक्टर वाले को देना पड़ता है लेकिन हम जब भी बदरवास लुकवासा दोनों मंडीयों में हमने फसल बेची है दोनों मंडियों में इतनी अधिक भीड़ समय है तीन दिन में हमारा नंबर आया और हमारी फसलों का उचित दाम भी नहीं मिल पाया तो हम मजबूरन दिल पर पत्थर रख कर कम दाम में फसल बेचनी पड़ी
इनका कहना है -
राजेन्द्र सिंह, कमलसिंह, लोकपाल, पप्पू,मोहन, कमल सिंह आदि किसानों का कहना - हमें तो लगता है इन दिनों बदरवास,लुकवासा मंडी में मंडी सचिव की मिलीभगत से व्यापारी हमारी फसलों का कम दाम लगा रहे हैं हमको कुछ लोगों द्वारा बताया गया है कि यहां पर टैक्स चोरी हो रही है जिस का आधा हिस्सा मंडी सचिव एवं अधिनस्थ कर्मचारी की जेबों मैं जा रहा है इस कारण व्यापारी फसलों को कम दामों पर खरीद रहे हैं
0 comments:
Post a Comment