देवेन्द्र शर्मा बदरवास - पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया शिवपुरी के द्वारा रेत माफिया आईपीएल सट्टा शराब माफिया अबैध मादक पदार्थ भूमाफिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे तथा रेत माफिया का जीरो टोलेंस अपनाने के निर्देश दिए गए थे उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया के निर्देशन में तथा कोलारस एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25/04/2023 को दोपहर को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम लिलवारा सिंध नदी घाट पर दो ट्रेक्टर अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहे थे दबिश दी गई तो एक फार्मट्रेक ट्रैक्टर ट्रॉली एमपी 33 एबि 0924 एक सफेद कलर का आईशर ट्रेक्टर एम 33 एबि 4522 सिंध नदी रेत भरी पाई गई जिन्हें विधिवत जप्त कर आरोपी आरोपी दिमान पुत्र मोती लाल कुशवाह उर्म 21 साल निवासी ग्राम डंगौरा को गिरफ्तार कर थाना इंदार एवं अक्षय पुत्र बलवीर यादव निवासी डंगौरा आरोपी को गिरफ्तार किया गया ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर दोनों आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 136/23 , 379 एवं खनिज अधिनियम 1957 पंजीबद्ध किया गया।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी बदरवास सुरेश शर्मा, उप निरीक्षक बीएल जौहर, आरक्षक दीपक शर्मा, महेश पटेलिया शैतान सिंह, नेपाल सिंह, महेश पटेलिया, राम सिंह पटेलिया,निर्मल अनूप,चालक दीनू ,राजू वेदप्रकाश,,
0 comments:
Post a Comment