मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री चौधरी का भाजपा नेताओ ने किया भब्य स्वागत


कोलारस -मध्य प्रदेश शासन के केविनेट  स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का ग्वालियर तानसेन होटल में भाजपा कार्यकताओं ने स्वागत किया । स्वागत करने वालों मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिह रघुवंशी जिला कार्यसमिति सदस्य ओ० पी० भार्गव प्रदेश पिछड़ा मोर्चा सदस्य वलवीर निवोरिया जिला पंचायत सदस्य नवल सुनीता जाटव युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सोनू राजावत ने स्वागत किया । भाजपा नेता ओ० पी० भार्गव ने कोलारस विधान सभा क्षेत्र के हार्ड अटैक मरीजों के किऐ आई सी यू कक्ष स्वीकृत किऐ जाने एवं एक्सरा मशीन ओपरेटर के पद को भरे जाने के किऐ अनुरोध किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म