झांसी - कर्म योगी संस्था एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने उत्तर प्रदेश शासन के डिप्टी सी.एम. बृजेश कुमार पाठक जी के आवास राजभवन लखनऊ में शंख ध्वनि के पश्चात जलपान आदि गृहण कर महामंत्री डा. सुधीर कुमार द्विवेदी के साथ वार्ता का श्री गणेश किया और झांसी की समस्याओं को प्रमुखता से अवगत कराया और कहा कि *सहारा इंडिया कंपनी* में झांसी के निवेशको एवं एजेंटों का 8 अरब रुपए से अधिक इन्वेस्ट है जिसकी मैच्योरिटी डेट बीत जाने के बाद भी भुगतान संभव नहीं हो रहा जिसका मुकदमा सुब्रत राय आदि पर 4 जनवरी 2022 से सीपरी बाजार थाने में पंजीकृत हैं उसके पश्चात भी निवेशकों को भुगतान की कोई किरण नहीं दिखाई देती, परिणाम स्वरूप अधिकांश निवेशक जिंदा लाश और जलालत भरा जीवन जीने को मजबूर है यदि झांसी में सहारा इंडिया की लगभग 160 एकड़ भूमि को नीलाम कर दिया जावे तो भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ सकती है, वैकल्पिक तौर पर इस ओर भी ध्यान आकर्षित कराया की पूजी के अनुपात में भूमि का आवंटन भी निवेशकों राहत प्रदान कर सकता है।
*झांसी की बंद सूती मिल* की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया और अवगत कराया कि यह मिल लगभग 25 वर्षों से बंद है जिसका विस्तार लगभग 70 एकड़ में हैं जिसके संचालन से बुंदेलखंड के लगभग 5000 से अधिक परिवारों को रोजगार प्राप्त होता था, जो कि आज भी उसी हालत में बंद पड़ी हुई है और बुंदेलखंड का शिक्षित युवा एवं श्रमिक रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है अतः यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 योजना के अंतर्गत उक्त भूमि पर राष्ट्रीय व्यवसाई द्वारा रोजगार का संचालन किया जावे जिससे बुंदेलखंड की बेरोजगार युवाओं को को रोजगार प्राप्त हो सके।
करोड़ों ब्राह्मणों की आस्था की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया और आग्रह किया कि अन्य वर्गों के महापुरुषों के जन्मोत्सव पर होने वाले अवकाश की भांति *भगवान परशुराम* *जन्मोत्सव पर भी अवकाश की घोषणा की जावे*।
झांसी की दो महान विभूतियां झांसी की रानी और दद्दा ध्यानचंद के विषय पर भी वार्ता की और पुनः आग्रह किया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी कर्तव्य पथ *नई दिल्ली से निकलने वाली झांकियों में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की झांकी को भी उक्त झांकियों में सम्मिलित कर लिया जावे, और चित्रा चौराहे पर ध्यानचंद नाम की घोषणा के साथ साथ नीचे *ध्यानचंद जी की कर्म योगी संस्था को प्रतिमा स्थापना* की भी स्वीकृति प्रदान किया जावे, जिस पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी ने सहयोग का आश्वासन दिया अंत में कर्म योगी संस्था के महामंत्री डा. सुधीर कुमार द्विवेदी ने अपना आभार व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment