हार नहीं मानूंगा...अब! केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष रखूंगा प्रस्ताव...अध्यक्ष
झांसी - कर्म योगी संस्था एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद जी से विधानसभा लखनऊ में बुंदेलखंड संभाग में शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं श्रमिकों के दूसरे राज्यों में पलायन जैसी समस्या पर वार्ता की थी, समाधान हेतु पुनः सूती मिल का संचालन अथवा भूमि पर नवीन व्यापार की स्थापना विकल्प रखा था।
जिस पर उ.प्र. शासन ने आज कर्म योगी संस्था कार्यालय को रजिस्टर्ड पत्र संख्या जीपी 1319041-1319860/34 लो0 शी0-1/2023 दिनांक 20.02.2023 के माध्यम से अवगत कराया कि सूती मिल पर बैंक देनदारियां है संचालन संभव नहीं।
पत्र पर अध्यक्ष ने कहा हार नहीं मानूंगा" उत्तर प्रदेश शासन के पत्र को निर्मला सीतारमण जी केंद्रीय वित्त मंत्री भारत सरकार के समक्ष, रखूंगा, मिल का संचालन अथवा भूमि पर नवीन व्यापार की स्थापना बुंदेलखंड के विकास एवं लगभग 5000 परिवारों की जीविका पार्जन से जुड़ा विषय है।
0 comments:
Post a Comment