कोलारस - कोलारस रेडक्रास सोसाइटी के प्रतिनिधि. मण्डल ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रेङक्रास सोसाईटी के अध्यक्ष मोतीलाल अहिरवार का रेडक्रास के सचिव वी०के० गोयल, सदस्य ओ०पी० भार्गव, सुरेश जैन, सुनील गुप्ता एवं मोहित भार्गव, सुभम भार्गव ने माला श्रीफल से स्वागत कर वधाई एवं शुभकामनाऐ दी रेडक्रास संचिव वी०के० गोयल ने रेडक्रास की गतिविधियों से अवगत कराया। एसड़ीएम अहिरवार ने रेडक्रास के कार्यक्रमों को आगे वढाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का अश्वासन दिया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment