किसी व्यक्ति को बौद्धिक विकास में शिक्षक का विषेश महत्व - भार्गव
कोलारस - मॉडर्न लाईफ हाई स्कूल संचालक देवेन्द्र कुमार राजपूत द्वारा शिक्षको एवं प्रतिभा शाली छात्र -छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओ०पी० भार्गव एवं कार्यकम की अध्यक्षता स्कूल संचालक देवेन्द्र राजपूत द्वारा की गई। सर्व प्रथम् ओ०पी० भार्गव ने मॉ सरस्वती जी के छाया चिंत्र की पूजा एवं दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुआराम्भ किया। संचालक राजपूत एवं शिक्षक-शिक्षकाओं द्वारा स्वागत किया ।
स्कूल के संचालक देवेन्द्र राजपूत ने स्कूल की वर्षभर की गति विधियों की जानकारी देते हुये वताया कि हमारे शिक्षक -शिक्षकाऐ वच्चो को मेहनत लग्न के साथ पढती है । वर्षभर महापुरूषो की जयंती से लेकर खेल -कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर वच्चो को प्रमाण पत्र एव इनामें दी जाती है ।
मुख्य अतिथि ओ०पी० भार्गव ने कहॉ शिक्षक ज्ञान के साथ मार्गदर्शन भी देता है शिक्षक -शिक्षकाऐ छात्र -छात्राओ को जीवन वनाने के निस्वार्थ भाव से मेहनत करते है शिक्षक कभी अपनी सफलता के वारे मे नही सोचता वो हमेशा छात्र -छात्राओं के वर्तमान और भविष्य का विषेश ध्यान रखता है । आज मुझे विद्यालय परिवार ने शिक्षको के सम्मान समारोह मे एक हिस्सा वनने पर स्कूल संचालक एव विद्यालय परिवार ने मुझे सम्मान दिया .मे तेहदिल से धन्यवाद देता हूँ यह मेरे जीवन के स्मणीय पल रहेगे । भार्गव ने संचालक देवेन्द्र राजपूत शिक्षिका अंशिका राजावत रचना कॉले 'मुस्कान बामाते ,स्वाति वामोते ,शिक्षक जितेन्द्र लोधी,विशाल यादव जितेन्द्र सिह लोधी ,सुनील कुश्वाह गोलू चिडार मनीष कुश्वाह को माला एव पुष्पगुछ भेंट कर सम्मान किया। वही छात्र -छात्राओं को मेडल एव प्रणाम पत्र दिए जिनमें विनय शर्मा रिया शर्मा तनिषा यादव देव शर्मा पंकज शर्मा मोनिका कुश्वाह हर्षवर्धन सिह सहित तीन दर्जन छात्र -धात्राओं के प्रणाम दिए । कार्यक्रम के अंत मेंमुख्य अतिथि भार्गव को स्मृति चिन्ह संचालक राजपूत द्वारा भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र लोधी ने किया।
0 comments:
Post a Comment