कोलारस - कोलारस एसडीएम के रूप में शानदार कार्यकाल करने वाले एसडीएम बीबीएल श्रीवास्तव को कलेक्टर शिवपुरी ने डिप्टी कलेक्टर के रूप में शिवपुरी कार्यालय में पदस्थ किया उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर मोतीलाल अहिरवार को कोलारस एसडीएम बनाने के आदेश कलेक्टर द्वारा सोमवार को जारी किए गए जिसके पालन में डिप्टी कलेक्टर मोतीलाल अहिरवार ने मंगलवार को कोलारस आकर एसडीएम के रूप में पद भार संभाला पद भार के उपरान्त कर्मचारी नेता मनोज कोली मध्यप्रदेश शासन अधिमान्य पत्रकार हरीश भार्गव, एडवोकेट धर्मेंद्र चतुर्वेदी, भाजपा नेता किशन यादव के द्वारा कोलारस एसडीएम के रूप में पद भार संभालने पर मोतीलाल अहिरवार को बधाई दी।
नवागत एसडीएम अहिरवार का किया स्वागत
कोलारस - कोलारस रेस्ट हाउस में नवागत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मोतीलाल अहिरवार का शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा बधाईयां दी गईं। इस मौके पर एसडीएम अहिरवार द्वारा विभाग से संबंधित जानकारियां लीं तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नये एसडीएम अहिरवार का स्वागत करने वालों में बीईओ रामनिवास जाटव, कन्या उमावि के प्राचार्य केपी जैन, मनोज कुमार कोली, राजीव चौहान, हरिशंकर खेमरिया, अविनीश मिश्रा, राजीव विश्वकर्मा, गौतम वैश्य आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment