कोलारस - कोलारस निवासी त्रिलोचन गौड़ पुत्र सूर्यकुमार गौड़ सरदार गुढा वाले संयुक्त कलेक्टर देवास बनने पर समाज के लोगों ने बधाईयां दी है।
आदेश के क्रम में -
क्रमांक 1/13/0002/2022- जीएडी - 2-01 (जीएडी) - राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों
को दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में कमोन्नति प्रदान करने के संबंध में उपयुक्तता निर्धारण हेतु विभागीय चयन समिति की बैठक दिनांक
21.02.2023 में विचार किया गया ।
2/ राज्य शासन एतद् द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान रुपये, 15600–39100+5400 ग्रेड पे (मध्य प्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 में विनिर्दिष्ट पे-मैट्रिक्स लेवल 12) में कार्यरत निम्नांकित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम 04 में अंकित तिथि से राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान रुपये, 15600-39100+6600 ग्रेड पे (मध्य प्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 में विनिर्दिष्ट पे-मैट्रिक्स लेवल 13 ) में नियुक्ति (कमोन्नति) प्रदान
0 comments:
Post a Comment