शिवपुरी - शिवपुरी जिला कांग्रेस की का. का. एवं ब्लॉक अध्यक्ष सहित का.का. भंग शिवपुरी जिला कांग्रेस कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ती में जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व से कार्यरत समस्त जिला कांग्रेस का.का. एवं जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गणों को एवं उनकी का.का. को भंग कर दिया गया हैं।
तथा शीघ्र ही समस्त वरिष्ठ जनों से चर्चा एवं विचार विमर्श कर
पुनः जिला कांग्रेस कमेटी में नवीन पदाधिकारी बनाकर का.का. का गठन किया जाएगा एवं ब्लॉक अध्यक्षों को भी नए तरीके से नियुक्त कर साथ में कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा रहे है। शीघ्र ही समस्त नवीन पदाधिकारियों की घोषणा वरिष्ठ कांग्रेस जनों की अनुमति से की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment