शिवपुरी - संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी के सांसद डॉ.कृष्णपाल सिंह यादव द्वारा कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि लाड़ली बहना योजना के कार्य में हितग्राहियों की सुविधा हेतु बैंको में अतिरिक्त काउन्टर बनाए जाए।
सांसद डॉ.कृष्णपाल सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत प्रदेश की समस्त बहनों के बैंक खाते में प्रतिमाह रूपये 1000 की राशि प्रदान की जाना है। इस हेतु बैंकों में खातों की केवायसी कराई जा रही है। जिसमें महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नवीन वर्ष का प्रारंभ होने तथा लगातार अवकाश होने के कारण बैंकों में भीड़ एकत्रित हो रही है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना को क्रियान्वित किए जाने हेतु जिले के समस्त बैंकों में एक अतिरिक्त काउन्टर प्रारंभ किया जाए जिससे कि लाड़ली बहनों को समस्या का सामना न करना पड़े।
0 comments:
Post a Comment