शिवपुरी - कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में समीक्षा करते हुए समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण लगातार किया जाए सभी एसडीएम अपने नायब तहसीलदार और तहसीलदार के कार्यों की समीक्षा करें।
अब आगामी माह में 10 मई से अभियान शुरू किया जाएगा और अभियान के तहत भी प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। इसके अलावा निर्वाचक नामावली के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र यादव को मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाने, मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि शहर में मुख्य मार्गों पर जगह-जगह आवारा पशु ना बैठे। नगरपालिका इसके लिए अभियान चलाकर काम करे। आवारा पशुओं के मुख्य मार्गों पर बैठने से दुर्घटना की आशंका रहती है इसलिए नगरपालिका अभियान चलाकर काम करें। इसके अलावा लाडली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। संबल योजना के संबंध में श्रम अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं। संबल योजना में पंजीयन और अनुग्रह सहायता के प्रकरण का निराकरण में प्रगति दिखना चाहिए। श्रम अधिकारी सभी जनपद सीईओ के साथ समन्वय करके अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराएं किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment