चल समारोह मे विप्र बधुओं का फूल वर्षाकर ओ०पी० ने किया स्वागत
भाजपा प्रदेश समिति सदस्य रघुवंशी ने विप्र बधुओं के स्वागत में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया
कोलारस -महातपस्वी शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भगवान परशुराम जी का प्रकट उत्सव चल समारोह रामजीला मैदान से सदर वाजार जैन मंदिर रोड भार्गव कालोनी सडैया मोहल्ला गौड मोहल्ला होते हुऐ रामजीला मैदान पहुंची जगह -जगह चल समारोह मे चल रहे विप्र बन्धुओं का स्वागत किया उसी श्रखला में दास हनुमान मदिर प्रागण में में भार्गव परिवार के मुखिया दीनदयाल ओ० पी० भार्गव ने विप्र बन्धुओं का माला तिलक एव फूलवर्षाकर अतिशवाजी चलाकर भब्य स्वागत किया। शिवपुरी एवं श्योपुर एवं अन्य स्थानों से आऐ विप्र वधुओं का स्वागत किया जिनमें मुख्य रूप से व्राहामण समाज को सयोंजक रामजी व्यास ब्राह्ममण समाज महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति अंजना नगर पंचायत शिवपुरी की उपाध्यक्ष सरोज व्यास डॉ दीन दयाल भार्गव भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमारिया भार्गव समाज के अध्यक्ष रामेश्वर भार्गव अध्यक्ष गोपाल गौड राकेश चौवे राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सरदार गुडावाले सतोष तिवारी महेश भार्गव आंनद मिश्रा अवदेश ख़ैमारिया कैलाश नारायणभार्गव चदेनी, रामसडैया सीतराम भार्गव भगवान स्वरूप चतुबैदी चन्द्रभानु चौवे पत्रकार हरीश भार्गव दीपक भार्गव भानु पारीक अम्वरीश दुवे रामचरण व्यास प्रमोदकुमार गौड़ मंगीलाल शर्मा सेसई रामभरोसी शर्मा लुकवासा विशोक व्यास पत्रकार, धर्मन्द्र चतुर्वेदी, डॉ राजेश भार्गव रामस्वरूप तिवारी तरूण तिवारी डाँ विवेक शर्मा दिनेश मिश्रा राजेश भार्गव संजीव चौवे विनोद शर्मा दमोदर चौबे सहित अनेक युवा -युवतियों सहित स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में प्रदेश भाजपा सदस्य हरवीर रघुवशी मघ्य क्षेत्रीय ब्राहामण सभा के अध्यक्ष ओ०पी० भार्गव, देवेन्द्र, रामजी भार्गव, दीपक भार्गव, मोहित मुदित, शंशाक भार्गव, भाजपा पिछड़ा युवा मोर्चा सदस्य वलवीर निवोरिया सिंधिया फैन्स के जिला अध्यक्ष पवन शिवहरे जिला पिछडे मोर्चा के उपाघ्यक्ष जसमन्त पाल जिला पंचायत सदस्य नवल सुनीता जाटव ने विप्र वधुओं का फूल मालाओ से स्वागत किया सभी स्वागत कत्ताओं ने भगवान परशुराम भगवान की आरती की एव जय -जय कार की गई । भार्गव ने सभी चलसमारोह मे चल रहे विप्र वधुओं का स्वागत किया ।
0 comments:
Post a Comment