बदरवास - बदरवास थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले भागी 13 साल की नाबालिक लड़की को बदरवास पुलिस ने गुजरात से बरामद किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18.3.2022 की रात को एक नाबालिक लङकी उम्र 13 साल को उसी गाँव कै लङके द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया था जब से पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया जी ने जिला शिवपुरी का पद ग्रहण किया है जिले की सभी नाबालिंग लडकियो की दस्तयाबी कर पता लगाने के सख्त निर्देश दिये है पुलिस अधीक्षक महोदय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी एंव एसडीओपी महोदय कोलारस के निर्देशन मे लगातार पुराने प्रकरणो मे भी लडकिया बरामदगी के भरसक प्रयास किये जा रहै है डेढ साल पूर्व भागी हुई नाबालिंग लडकी की जानकारी लेकर मोरबी गुजरात पार्टी भेजी गई जहाँ से अपराध क्र. 83/22 धारा 363 भादवि मे लडकी को बरामद कर लिया गया है ।
इस कार्य मे थाना प्रभारी बदरवास सुनील खेमरिया ,सउनि सतेन्द्रसिंह भदौरिया ,प्रआर.532 सुरेन्द्र राय की भूमिका सराहनीय रही है ।
0 comments:
Post a Comment