भ्रष्ठ अधिकारियों की सांठ गांठ के चलते नहीं हो रही शिकायत आवेदन पर कोई कार्यवाही -
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुये बताया कि हम ग्रामीणों को बिगत 6 माह से नहीं मिला राशन एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत अभियान चला रहे हैं कोई भी सरकारी योजनाओं से वंचित ना रहे वही पीडीएस दुकान संचालक संजू यादव अपनी मनमर्जी कर उपभोक्ताओं को राशन नहीं बांट रहा है।
सैल्समैन संजू यादव पर ग्रामीणों ने लगाये गम्भीर आरोप
सैल्समैन यादव 2-3 दिन पहले हमसे मशीन पर अंगूठा लगवा लेता है और फिर राशन बांटने नहीं आता है कहता है कि राशन आया ही नहीं तो बांटू कहां से कई बार हम ग्रामीणों द्वारा इस बात की शिकायत भी की परन्तु वरिष्ठ अधिकारियों की मिली जुली सांठ गांठ के चलते शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार कोई अक्शन नहीं लिया जाता है और न ही हम ग्रामीणों को राशन मुहिया कराया जाता है।
ग्रामीणों ने लगाई गुहार कहा कि - साहब हम गरीब लोग हैं हमारे बच्चों के आगे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है 40-70 से भी अधिक ग्रामीणों ने कोलारस के जगतपुर चौहराये पर चक्का जाम करने के बाद कोलारस अनुविभागीय अधिकारी को एक शिकायती आवेदन दिया जिस पर ग्रामीणों का कहना था कि हर बार की तरह इस बात भी आश्वासन दिया गया है समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जायेगा यदि निराकरण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण अपनी योजना के अनुसार पुनः इस की शिकायत जिले लेवल पर करते हुये प्रदेश स्तर पर भी करेंगे।
0 comments:
Post a Comment