देवेन्द्र शर्मा बदरवास - मामला बदरवास थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दीगौध के कंचन पुरा आदिवासी बस्ती में एक दस साल की नाबालिक लड़की की जबरदस्ती शादी का है।
एक नाबालिग लड़की की मां के गुजर जाने के बाद भाई बहन के भरण पोषण का जिम्मा केवल पिता पर था उसके लिए पिता जगह-जगह मजदूरी के लिए जाता था उसी का फायदा उठाकर उसके परिवार वाले ताऊ चाचा ने लड़के बालों से 14000 हजार रुपए लेकर जबरदस्ती 22 साल के लड़के से कर रहे थे लड़की के बड़े भाई ने इसका विरोध किया तो उसे मार पीट कर कमरे में बंद कर दिया गया तभी लड़के ने डायल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे कर सारी जानकारी बताई गई पुलिस तत्काल ग्राम पंचायत दीगौध के कंचन पुरा आदिवासी बस्ती में पहुंच कर
शादी को रुकवा कर नाबालिक लड़की एवं लड़के को बदरवास थाना ले आई
जहां दोनों पक्षों को बुला कर समझाया गया और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दे कर आदिवासी बस्ती में महिला बाल विकास विभाग की टीम के साथ ग्राम पंचायत दीगौध के कंचन पुरा आदिवासी बस्ती में पहुंच कर मंड़प को उजाड़ कर और समस्त महिला एवं पुरुषों को बुला कर पंचनामा बना कर समझाया गया की नाबालिक लड़की की शादी करना कानूनी अपराध है अगर ऐसा करोगे तो तुम्हारे लिए जेल भी जाना पड़ेगा सभी लोगों ने पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम को आश्वासन दिया कि हम लोग अब ऐसा कभी नहीं करेंगे कभी भी नाबालिग बच्चियों की शादी नहीं करेंगे ।
