बदरवास पब्लिक स्कूल के छात्रों का हर बर्ष की भांति इस बार भी बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट रहा शत प्रतिशत - Badarwas



देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास बदरवास पब्लिक हाई स्कूल के होनहार छात्रों द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी कक्षा दसवीं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत हाईस्कूल परीक्षा में हमारे होनहार छात्रों द्वारा बदरवास पब्लिक स्कूल के साथ-साथ टीचरों वा  अपने परिवार का नाम रोशन किया है। बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं वह सभी शिक्षकों को स्कूल संचालक रामवीर यादव, ,प्रदीप चतुर्वेदी,, प्रदीप शर्मा,, प्रिंसिपल श्रीमती मंजू राठौर की तरफ से बहुत-बहुत बधाई दी गई।

इन बच्चों को सफल बनाने में बदरवास पब्लिक स्कूल द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

कक्षा दस के सफल छात्र-छात्राएं इस प्रकार हैं - 

आयुष ग्वाल 86.6%,, सुहानी धाकड़ 83.4%,, रुकमणी शर्मा 81.8%,, वैष्णवी जैन 81.6%,, माधवी शर्मा 81.4%,, विकास पाल 80.2%,, कुलदीप धाकड़ 79.8%,, मुस्कान रघुवंशी 76.4%,, दीक्षा परिहार 75.4%,, मोनिका यादव 74.2%,, अभी यादव 74.8%,, परी यादव 73.6%,, पूर्ति धाकड़ 73.4%,, ज्योति नामदेव 72.6%,, हेमंत धाकड़ 71.8%,, रोशनी सेन 71%,, राधा गोस्वामी 71%,, विवेक राठौर 70.8%,, छोटू धाकड़ 69.8%,, रोहित ओझा 69.2%,, अंजलि धाकड़ 68.6%,, सौरभ धाकड़ 67.8%,, सेजल शर्मा 67.7%,, पलक ग्वाल 65.4%,, गिर्राज धाकड़ 64.2%,, अंकेश जाटव 64.2%,, शिवजीत यादव 62.2%,, कुंवर राज जाटव 62.4%,, मुस्कान यादव 62.4%,, दानिश खान 60% आदि सभी छात्र छात्राओं को बदरवास पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल,, समस्त स्टाफ एवं संचालकों द्वारा सभी छात्र छात्राओं को अपने सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म