शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के अंतर्गत मतदाता सूची में सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं मतदाता सूची को शुद्ध करने हेतु 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारूप प्रकाशन के पूर्व की गतिविधियॉ 25 मई से प्रारंभ की गई है। यह गतिविधियां 31 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी। इसके अंतर्गत बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया जाकर मतदाता सूची को शुद्ध करने की कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही भी की जाना है। इसके संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन मतदान केंद्रो में 1500 से अधिक मतदाता निवासरत है, भवन जीर्ण-शीर्ण है या मतदाताओं को 2 किमी से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे मतदान केंद्रों को युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही के अंतर्गत संशोधित किया जायेगा। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को किया जायेगा तथा मतदाता सूची अंतिम रूप से तैयार की जाकर अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को होगा।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम के लिये सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बीएलओ सुपरवाईजर, बीएलओ तथा निर्वाचक नामावली से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों को आयोग के निर्देशों से अवगत करायें तथा समस्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण किये जाये। इस दौरान स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाए तथा मतदान केंद्रवार समीक्षा की जाए जिन मतदान केंद्रों में लिंगानुपात, जनसंख्या मतदाता अनुपात आयोग के निर्देशानुसार नहीं है। उन मतदान केंद्रों की विशेष रूप से मॉनिटरिंग की जाए।
0 comments:
Post a Comment