कोलारस - विधानसभा के चुनाव में 6 माह से भी कम समय शेष बचा है सरकार से लेकर विपक्षी दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुये है सत्ताधारी भाजपा मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर पूरी तागत झोकने में पीछे नहीं है चाहे जीती हुये विधानसभा हो या हारी हुई विधानसभा हो सत्ताधारी भाजपा जहां विभिन्न संगठनों से जीतने वाले उम्मीदवार के नाम का सर्वे कराने में जुटी हुई है वहीं विपक्षी कांग्रेस भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं को अपने पाले में करके प्रदेश में भाजपा के बागी उम्मीदवारों से भाजपा को हराने में कांग्रेस दिखाई दे रही है जिले की 5 विधानसभा सीटों में से वर्तमान में कांग्रेस के पास 2 विधानसभा सीटें है शेष 3 पर भी भाजपा को टक्कर देने के लिये कांग्रेस उन्हीं के कार्यकर्ताओं को अपने पाले में लाकर भाजपा को टक्कर देने की योजना कांग्रेस द्वारा बनाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
कोलारस विधानसभा में विधायक के साथ-साथ चार उम्मीदवार लगा रहे है जोर -
कोलारस विधानसभा सीट से सत्ताधारी भाजपा से टिकिट की रेस में जहां सबसे पहले नाम वर्तमान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का आता है क्योंकि वह वर्तमान विधायक है और संगठन में मजबूत पकड के साथ जमीनी स्तर पर पूरी तागत विकास कार्यो के सहारे झोकने में जुटे हुये है इसके चलते टिकिट की रेस में भाजपा से पुनः वीरेन्द्र रघुवंशी टिकिट के दावेदार दिखाई दे रहे है।
दूसरे नम्बर पर नाम आता है महेन्द्र यादव का तो यह भाजपा से टिकिट के दावेदार है टिकिट की मांग में विधायक के बाद दूसरे नम्बर पर नाम इनका आता है यह कोलारस विधानसभा से पिता-पुत्र सहित दो बार विधायक रह चुके है महल के करीबी होने के साथ-साथ यादव समाज के बड़े सम्मेलन कराने के बाद भाजपा से टिकिट की दावेदारी में महेन्द्र यादव का नाम जोर पकड़ने लगा है यदि महल को भाजपा द्वारा ग्वालियर - चम्बल में फ्री हेण्ड किया जाता है तो महल समर्थक महेन्द्र यादव को भाजपा से मौका मिल सकता है।
तीसरे नम्बर पर नाम आता है भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया का बीते काफी समय से संगठन से लेकर जमीनी स्तर पर भाजपा नेता विपिन खैमरिया सक्रिय बने हुये है संगठन के साथ-साथ आरएसएस में मजबूत पकड़ के दम पर भाजपा नेता विपिन खैमरिया गांव-गांव डगर-डगर धूम रहे है लोगो के बीच पहुंचकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ दीवार लेखन भी जारी है खैमरिया के समर्थकों को उम्मीद है कि भाजपा नये चेहरे को मौका देती है तो सर्वे के आधार पर विपिन खैमरिया का नाम भाजपा से टिकिट की रेस में आ सकता है इसी दम पर विपिन खैमरिया टिकिट की उम्मीदवारी में गांव-गांव सम्पर्क करने में जुटे हुये है।
चौथे नम्बर पर नाम आता है हरवीर सिंह रघुवंशी का कोलारस के पूर्व मण्डी अध्यक्ष एवं सिंधिया समर्थक हरवीर सिंह रघुवंशी बीते कई माह से भाजपा से टिकिट की उम्मीदवारी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करने में जुटे हुये है रघुवंशी समर्थकों को उम्मीद है कि सिंधिया समर्थक होने तथा वरिष्ठता के आधार पर यदि भाजपा टिकिट का अवसर देती है तो हरवीर सिंह रघुवंशी को भाजपा से इस बार मौका मिल सकता है इसी आस में हरवीर सिंह रघुवंशी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सर्वे में अपना नाम जुड़वाने के उद्देश्य से गांव-गांव लोगो के बीच पहुंच रहे है।
कोलारस विधानसभा से कांग्रेस भी इस बार असंतुष्ट भाजपा नेताओं के सहारे चुनावी मैदान में जीत का दम पाले हुये है भाजपा की तरह कांग्रेस में भी टिकिट मांगने वालों की लम्बी सूची है किन्तु टिकिट की रेस से लेकर जनता के बीच पहुंचने में अभी तक दो नेता सक्रिय बने हुये है जिनमें कांग्रेस के मूल कार्यकर्ता के रूप में राजकुमार यादव दीघोद वाले तो वही भाजपा से नाराज चल रहे गोटू जैन पत्ते वाले कांग्रेस से टिकिट की दावेदारी में सक्रिय बने हुये है इनके अलावा भी कई अन्य भाजपा के असंतुष्ट कार्यकर्ता कांग्रेस से टिकिट की दावेदारी कर रहे है किन्तु सर्वे के आधार पर कांग्रेस पार्टी टिकिट तय करती है तो अभी तक के रूझानों में कांग्रेस से दो ही उम्मीदवारों के नाम सर्वे में आ सकते है जिनमें राजकुमार यादव कांग्रेस के मूल कार्यकर्ता एवं भाजपा से नाराज चल रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन गोटू पत्ते वाले।
0 comments:
Post a Comment