थाना प्रभारी की सक्रियता के चलते 50 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी पकड़ा गया - Shivpuri


शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक रघुवंश प्रताप सिंह के निर्देशन में शिवपुरी जिले में अवैध मादक पदार्थ , जुआ ,सट्टा पर कार्यवाही की लगातार मुहिम चलाई जा रही है इसी क्रम आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं करैरा एस डी ओ पी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में  नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने स्मैक कारोबारीयो की आते ही कमर तोड़ दी । आज थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि करैरा के चिनोद तिराहे पर एक व्यक्ति नशे का सामान बेच रहा है । मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस ने छापा मारा तो एक व्यक्ति चिनोद तिराहे पर स्मैक की पुड़िया सप्लाई करते हुए दिखाई दिया । पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन भाग नही पाया ।  पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई । जहाँ पूछताछ पर नाम विक्की कुशवाहा बताया एवं 50 ग्राम स्मैक भी आरोपी से जब्त हुआ । पुलिस  ने जब सख्ती से पूछा तो उसने बाईक भी चोरी की बताई ।  करैरा पुलिस ने आरोपी पर 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही  की । 

उक्त कार्यवाही में मुख्य रुप से  थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा ,कुलदीप सिंह,बी आर पुरोहित ,प्रभा लोधी ,सोनू पांडे,अनूप दुबे,दीपेंद्र गुर्जर,संजीव श्रीवास्तव,ओपी रावत,राघवेंद्र यादव,सन्तोष पाठक आदि की मुख्य भूमिका रही ।

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म