कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के बदरवास पुलिस द्वारा नवविवाहिता की मौत के मामला में दहेज हत्या का मामला किया दर्ज, पति सहित 6 गिरफ्तार - Badarwas

 


नवविवाहिता की मौत पुलिस ने पति सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार


देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव से  आ रही है जहां एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी उसी मामले में बदरवास पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पति सहित छह लोगों पर दहेज , हत्या की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पति सास ससुर दो जेठ एक जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है 

जानकारी के अनुसार 1 साल पहले अशोकनगर जिले के माफी छपराई गांव की रहने वाली 22 साल की ज्योति परिहार की शादी बदरवास थाना क्षेत्र के तिलातिली पंचायत के ग्राम श्रीपुर के शीशपाल परिहार के साथ हुई थी 25 मई को विवाहिता ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था नव विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर मोटरसाइकिल और 50, हजार रुपए नगद मांगे जाने के आरोप लगाए थे इसकी शिकायत नवविवाहिता के पिता तुलसीराम परिहार निवासी अशोकनगर ने बदरवास थाने में दर्ज कराई थी और आरोपी ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की थी बदरवास थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव के समक्ष मृतका के परिवार जन्मे अपने अपने बयान दर्ज कराए थे मृतका के परिजनों ने बयानों में बताया था कि उनकी बेटी से लगातार उसका पति उसके दो जेठ एक जिठानी सास ससुर 50, हजार रुपए नगद और एक बाइक की मांग को लेकर लगातार मारपीट करते रहते थे इसकी वजह से ज्योति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी

बदरवास थाना प्रभारी सुनील खैमरिया के निर्देश अनुसार पुलिस ने विवेचना के बाद मृतिका के पति छोटू उर्फ शिशुपाल परिहार , ससुर घनश्याम परिहार जीत मनोज परिहार जेड सोनू परिहार एवं सोनू परिहार की पत्नी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और दहेज हत्या की धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए सभी 6 लोगों को बदरवास पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म