सीमित संसाधनों में 93.2% प्रतिशत अंक लाकर गौरवान्वित किया लॉर्ड कृष्णा पब्लिक हाई स्कूल का नाम रोशन - Badarwas



देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास नगर के सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान लॉर्ड कृष्णा हाई स्कूल की बेटी कुमारी सरगम परिहार  पुत्री श्री रामू परिहार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा मैं 93  % अंक लाकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया कुछ समय पहले हाई स्कूल 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है यूं तो जले वाह प्रदेश स्तर पर इस एग्जाम में कई छात्र-छात्राएं अव्वल आए हैं लेकिन इस सूची में बदरवास ब्लॉक से कुछ प्रमुख स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओं में कुमारी सरगम परिहार ने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया कुमारी सरगम परिहार यूं तो कक्षा 10 की नियमित छात्रा है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए सीमित संसाधनों में सरगम प्रतिदिन मेहनत कर अपने शिक्षक शिक्षिकाओं से मार्गदर्शन पाकर बोर्ड एग्जाम में 93 प्रतिशत अंक अर्जित किए सरगम अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय बा परिवार जनों को देती हैं उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययन के दौरान महापुरुषों का जीवन चरित्र वह देश के प्रति उनके योगदान से प्रेरित होकर सदैव ऊर्जावान रहती थी विद्यालय के संचालक मुझे सदैव सादा जीवन उच्च विचार रखने की प्रेरणा देते थे जिसके चलते मेरे हृदय में देश सेवा की भावना प्रबल होती आने वाले समय में मैं एमपी पीएससी की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहती हूं।

वहीं विद्यालय संचालक गोपाल सत्यार्थी का कहना है लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल सदैव अपने छात्र छात्राओं के विकास के लिए अग्रज रहा है हमारा उद्देश्य छात्र छात्राओं को बेसिक व इंपैक्ट एजुकेशन प्रोवाइड करना है सभी विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड एग्जाम पास किया है उनके लिए मेरी शुभकामनाएं जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए हैं निराश ना हो आने वाला समय आपका जरूर होगा कुछ प्रमुख टॉपर्स कुमारी संजना बैरागी 82% अंग्रेजी माध्यम से प्रभाकर गोलियां 82% अभिषेक 75% कुमारी साक्षी यादव 75% कुमारी सलोनी चंदेल 74% सूरज 74% अंकेश 70% कुमारी देवकी धाकड़ 65% कुमारी ज्योति 63% एवं पुनीत धाकड़ 60% प्रमुख रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म