बदरवास - बदरवास थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित शिव शंकर गार्डन के सामने एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार वाले ने दो मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों में पीछे से टक्कर मारी एक व्यक्ति घायल एक ने अस्पताल में तोड़ा दम मामला फरियादी गिर्राज धाकड़ पुत्र रामस्वरूप धाकड़ निवासी उमरी ने बताया 29/5/023 को 5:30 बजे के लगभग सुरेश धाकड़ निवासी धंधेरा थाना रन्नौद अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर एमपी 33 एमडी 2635 से मेरे दादाजी सरदार सिंह धाकड़ को बैठाकर अपने घर जा रहे थे तभी हाईवे पर स्थित शिव शंकर गार्डन के पास पहुंचा तभी पीछे बदरवास तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 08 सीए 2925 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सुरेश धाकड़ धंधेरा के पैर में चोटे आई एवं मेरे दादाजी सरदार सिंह धाकड़ के सिर एवं कंधा व पैर में गंभीर चोटे आने से मौके पर ही दम तोड दिया बदरवास पुलिस द्वारा सब को पीएम करा परिजनों को सौंप कर मामले की विवेचना शुरू की।
तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों में पीछे से मारी टक्कर - Badarwas
byThe Today Times
-