देवेन्द्र शर्मा बदरवास - पिछले कुछ दिनों से बदरवास थाना में थाना प्रभारी लगातार बदले जा रहे हैं कोई भी टीआई स्थाई तौर पर रुकता दिखाई नजर नहीं आ रहा है इसका महत्वपूर्ण मुख्य कारण है बदरवास थाना क्षेत्र में बढ़ता अपराध है अभी हाल ही में करैरा स्थानांतरण हुए टीआई सुरेश शर्मा ने अपराधों पर कुछ हद तक अंकुश लगाया था लेकिन उनका भी जल्दी ही स्थानांतरण हो गया था।
इसी क्रम में अब पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह शिवपुरी के द्वारा टीआई सुनील खैमरिया को बदरवास जैसे महत्वपूर्ण थाने की कमान सौंपी गई है। नवागन्तुक थाना प्रभारी सुनील खैमरिया के कमान सम्हालते ही। नगर सहित थाना क्षेत्र की समूची जानकारी अपने अधीनस्थों से प्राप्त कर समूचे दलबल के साथ पेदल नगर भ्रमण कर थाना क्षेत्र की सीमाओं का जायजा लिया साथ ही नगरवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। टीआई खेमरिया ने चर्चा के दौरान कहा मेरी पहली प्राथमिकता अपराध करने वाले अपराधियों पर नकेल कसना साथ ही हर पीड़ित को न्याय दिलाना मेरा उद्देश्य है थाना क्षेत्र की सीमाओं में अबैध उत्खनन, आईपीएल, सट्टा, जुआ, शराब गांजा आदि अबैध गतिविधियों पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी अगर किसी की भी इन सब अबैध गतिविधियों में सम्मिलित होने की सूचना मिली तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं अपराधी कोई भी हो उसे बक्सा नहीं जाएगा।
0 comments:
Post a Comment