ग्वालियर विधानसभा सीट पर इस बार एक नया नाम तेजी से राजनैतिक हलकों में चर्चा का विषय बना है। यह नाम है सौरभ तोमर का, जिसने उपनगर ग्वालियर में वाकायदा अपना जनसंपर्क कार्यालय भी खोलकर दिग्गज कांग्रेसियों को भी जुटाना शुरू कर दिया है हालांकि सौरभ तोमर को कांग्रेस में प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी हैं, लेकिन उनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा इस बार विधानसभा चुनाव लडने की है।
सौरभ तोमर के बारे में हम यहां जान लें वह ग्वालियर के ठाठीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं काफी समय से व्यवसाय में दिल्ली रहकर उन्होंने अपना व्यवसाय स्थापित कर अब ग्वालियर में राजनैतिक भाग्य आजमाने की प्लांनिंग की है। वह राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाकर उनके व अन्य आलाकमान के भी खास है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व कमलनाथ से भी उनकी नजदीकियां जगजाहिर हैं और इसी कारण वह अपने टिकट की उम्मीद लगाये बैठे हैं।
सौरभ तोमर युवा हैं और उनकी उम्र भी लगभग ३५ वर्ष के आसपास है। और उन्होंने सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों से अपने आपको सीधा जोड लिया है और छोटी बडी समस्याओं में भी वह आगे बढकर पहुंचने लगे हैं। उनके एकाएक सक्रिय होने से हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है और वह उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर को टक्कर देने की भी सोच रहे हैं।
लेकिन कुल मिलाकर सौरभ सिंह तोमर के सक्रिय होने से वहां पहले से ही पुन: टिकट की आस लगाये वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा को कोई चिंता नहीं है क्योंकि सुनील शर्मा लगातार संघर्ष कर अपने आपको स्थापित नेताओं की लिस्ट में सबसे आगे कर चुके हैं। लेकिन फिर भी सौरभ तोमर समर्थकों के रोज रोज नये दावों से कांग्रेसियों में चर्चा है कि उर्जा मंत्री तोमर के खिलाफ बाजी कौन लडेगा। उन्होंने कर्नाटक विजय पर भी कार्यकर्ताओं के साथ मिष्ठान वितरण कर नये कयासों को चला दिया है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता भी उनके साथ रहे।
सौरभ सिंह तोमर के सक्रिय होने से अन्य दावेदार राजेन्द्र सिंह नाती, वीरेन्द्र तोमर, अशोक प्रेमी, भी दोगुने जोश से सक्रिय हो गये हंै। और उन्होंने भी समर्थकों के साथ नियमित बैठकें व चौपाल लगानी शुरू कर दी है। इसी के साथ दावेदार अब भोपाल-दिल्ली भी अपने नेताओं के दरबाजों पर हाजिरी लगाने लगे हैं।
0 comments:
Post a Comment