देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास थाना क्षेत्र के शुमैला में बीते दिनों एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी आत्महत्या का कारण बताया गया था आईपीएल के सट्टे के का अधिक कर्ज होने के चलते मृतक ने फांसी लगाई थी ।
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पुत्र दुर्गेश यादव उम्र 26 साल निवासी समय लाने अपने ही घर में शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मृतक सुरेंद्र यादव आईपीएल सट्टा खेलता था जिसके चलते उस पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया था ।
पुलिस द्वारा जप्त किए मोबाइल में मृतक सुरेंद्र के व्हाट्सएप पर लिखा हुआ था कि मुझे आशीष कुशवाह निवासी जिला अशोकनगर जेल रोड द्वारा आईपीएल सट्टा खिलाया गया था जिसके कारण मेरे ऊपर लाखों रुपए का कर्जा था उसी के चलते वह लगातार मुझसे एवं मेरे घर वालों से रुपयों की मांग कर रहा था इसी डिप्रेशन में आकर मैंने फांसी लगाई है इसमें मेरे घर वालों का वह मेरे रिश्तेदारों को कोई दोष नहीं है पुलिस ने विवेचना कर आरोपी आशीष कुशवाहा निवासी अशोकनगर के ऊपर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
Tags
badarwas