मध्यप्रदेश सरकार जरूरतमंदों के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है। चुनावी साल होने की वजह से पिछले छह महीने में तो इन योजनाओं में और भी अधिक इजाफा हुआ है। अमर उजाला ने यह पता करने की कोशिश की कि मध्यप्रदेश के लोग प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं? इस पर पता चला कि प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी किसी एक जगह पर उपलब्ध नहीं है। पांच साल पहले तक सरकार जनसंपर्क विभाग के माध्यम से एक किताब छपवाती थी लेकिन अब वह किताब छपना बंद हो चुकी है। वहीं वेबसाइट पर योजनाओं की जानकारी अपडेट करने की शुरुआत की गई थी लेकिन वह भी अपडेट नहीं हो रही है।
जिम्मेदार बोले वेबसाइट देखें पर वेबसाइट पर तो जानकारी ही अपडेट नहीं
मध्यप्रदेश सरकार ने https://mp.gov.in/Govschemes वेबसाइट पर योजनाओं की जानकारियां अपडेट करना शुरू की थी जो बाद में बंद हो गई। इस पर लंबे समय से कई योजनाओं की जानकारी अपडेट नहीं हुई है। जो योजनाओं की जानकारी है उनमें भी यह नहीं बताया गया है कि किस योजना में कितना लाभ मिलेगा और कैसे मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगाना होंगे यह भी नहीं बताया गया है।
किस योजना में क्या दस्तावेज लगेंगे क्या लाभ मिलेगा यह भी नहीं बताया
वेबसाइट पर किसी भी योजना में यह नहीं बताया गया है कि क्या दस्तावेज लगेंगे और क्या लाभ मिलेगा। उदाहरण के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के विषय में यह नहीं बताया गया है कि इसमें सरकार क्या क्या सहायता देती है। इसके साथ यह भी नहीं बताया कि कौन कौन से दस्तावेज जमा करना होंगे। इससे आमजन को यह नहीं पता चलता कि वह पात्र है या अपात्र है।
क्या है हल
प्रदेश सरकार जनहित की योजनाओं के प्रचार के लिए विकास यात्रा निकाल रही है और कई तरह के प्रयास कर रही है। इसके बजाय यदि एक वेबसाइट पर हर विभाग की योजनाओं की पूरी जानकारी मिल जाए और उस वेबसाइट का प्रचार किया जाए तो लोग खुद ही उस वेबसाइट से यह पता कर लेंगे कि वह किस योजना के लिए पात्र है। बुजुर्ग और कुछ अन्य लोगों को वेबसाइट से यह जानकारी लेने में समस्या आ सकती है तो उनके लिए योजनाओं की जानकारी की किताब छपवाकर बंटवा सकते हैं।
Tags
mp