बदरवास - बदरवास थाना क्षेत्र की है जहां फोरलेन हाईवे के पास ढाबे के पीछे खेत में एक युवक की लाश गुरुवार की शाम पुलिस ने बरामद की। पड़ताल में पता चला कि मृतक उसी ढाबे का संचालक था। पुलिस ने मृतक की पहचान गुना निवासी मायाराम पचौरी पुत्र पुरषोत्तम पचौरी उम्र 41 वर्ष के रूप में की। परिजनों ने मायाराम की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग की थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक पिछले 15 सालों से फोरलेन हाइवे पर स्थित ढावा चलाने का काम कर रहा है। मृतक मायाराम ने बुधवार की देर रात ढाबे पर ड्
काम कर के 3 बजे वह ढाबे के चौकीदार से सोने की कहकर चला गया था। गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक मृतक मायाराम लापता ही रहा। गुरुवार की शाम मायाराम का शव ढाबे से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर ग्राम दीघोद के रहने वाले रामजी लाल धाकड़ के खेत में पड़ा ढावे के कर्मचारी के द्वारा देखा गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक के परिजनों ने मायाराम की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग की है। बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मृतक की मौत का असल कारण पता लग सकेगा।
0 comments:
Post a Comment