देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला गांव से आ रही है। जहां एक युवक ने आज अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र यादव पुत्र दुर्गेश यादव उम्र 26 साल निवासी सुमेला ने आज अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि सुमेला आईपीएल सट्टा खेलता था। जिसके चलते उस पर लाखों रूपए का कर्जा हो गया था। जिसके चलते आज वह अपने घर ही फांसी पर झूलता मिला है।
बताया गया है कि सुरेन्द्र यादव आईपीएल प्रारंभ होते से ही इसके चक्रब्यू में उलझ गया था। जिसके चलते उसपर लाखों रूपए का कर्जा हो गया था। वह इससे उभर नहीं पा रहा था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। बताया गया है कि सुरेन्द्र की शादी के बाद उसके यहां दो बेटियां ही है और उसने अपनी बेटियों को छोडकर मौत को गले लगा लिया है।
आईपीएल का सीजन खत्म होने को है बदरवास पुलिस लगातार सट्टेबाजी पर कुछ समय से ही कार्रवाई कर रही है फिर भी वह इसकी जड़ तक नहीं पहुंच पाई है अगर शुरुआत में इस आईपीएल सट्टेबाजी पर कार्रवाई होती तो बहुत से घर बर्बाद होने से बच जाते इसके बड़े बड़े आका बदरवास के ही हैं जो बड़े बड़े शहरों में जाकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment