हरीश भार्गव, देवेन्द्र शर्मा, रोहित वैष्णव कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक कदम सिंह को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार -
कोलारस अनुभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास पुलिस थाने मैं पदस्थ प्रधान आरक्षक कदम सिंह को लोकायुक्त की टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
फरियादी रामनारायण कुशवाह निवासी फिजिकल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वाहन की दुर्घटना के मामले को लेकर कोर्ट में चालान फेस करने के एवज में प्रधान आरक्षक कदम सिंह द्वारा ₹5000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी इस पर लोकायुक्त टीआई राघवेंद्र सिंह तोमर ने जाल बिछाया और एक टीम तैयार की जिसने प्रधान आरक्षक कदम सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा और वर्दी को वर्दी ने रिश्वत लेते पकड़ा।
रामनारायण कुशवाहा का कहना है कि -
मुझे कदम सिंह दिमान जी द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही थी एवं मेरे से पहले ₹10000 मांगे फिर ₹5000 में हमारी डीलिंग हो गई थी इसके बावजूद भी मैंने टीआई साहब को भी बोला था कि कदम सिंह फोन पर इतनी गंदी गंदी गालियां दे रहा हैं तो साहब ने ही उनको समझाया फिर भी समझ में कुछ नहीं आया साहब के जाने के बाद उन्होंने मुझे गालियां थी और बोले मेरा क्या कर लेगा मैंने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर मैंने लोकायुक्त में शिकायत की मुझे आश्वासन मिला और इस पर कार्यवाही हुई।
0 comments:
Post a Comment