बदरवास - स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सीएम राज विद्यालयों में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में समर कैंप का आयोजन दिनांक 1 मई 2023 से किया जा रहा है इसी क्रम में बदरवास के सीएम राइम्स विद्यालय में प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार गुप्ता जी के निर्देशन में समर कैंप का आगाज दिनांक 1 मई 2023 को हुआ ।
राजेश नामदेव सर को एवं श्रीमती मीना शर्मा को समर कैंप का प्रभारी बनाया गया है। सत्र के प्रथम दिवस सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही बढ़-चढ़कर भाग लिया प्रथम एवं द्वितीय दिवस की प्रभारी हेमलता बिजोलिया उच्च माध्यमिक शिक्षक को बनाया गया ।सीएम राइस कैंपस 3 के शिक्षक श्री मुकेश शर्मा ने बच्चों को बड़े ही रोचक ढंग से एक्टिविटी कराई। सत्र की शुरुआत सामूहिक राष्ट्रगान जन गण मन से की गई तत्पश्चात मुकेश शर्मा द्वारा ई श वंदना सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु । छात्र छात्राओं द्वारा चेयर रेस करवाई गई।
जिसमें प्रथम विजेता सीएम राइस कैम्पस 3 के कक्षा 5 केछात्र महांशु मुठेले रहे। छात्र छात्राओं को कबड्डी खेल खिलाया गया । एक बहुत ही शानदार एक्टिविटी जो सब के द्वारा सराही गई। आओ हम सबखेलेँ खेल, एक इंजन बाकी सब रेल। मुकेश शर्मा शिक्षक द्वारा बच्चों को करवाई गई ।श्रीमान भरत कुशवाहा सर द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई ।तत्पश्चात खो खो खेल छात्राओं को खिलाया गया ।हम होंगे कामयाब प्रेरणा गीत के साथ सत्र का समापन किया गया ।सर्वे भवंतु सुखिनः विश्व मंगल कामना के साथ सत्र की समाप्ति हुई। जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओ छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में समर कैंप में उपस्थित रहने को कहा गया समर कैंप का समय सुबह 8:00 से 10:00 का रखा गया हैसंजीव भार्गव सर द्वारा समर कैंप को सफल बनाने की अपील शिक्षक शिक्षिकाओं एवम छात्र छात्राओं से की गई है।
0 comments:
Post a Comment