कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह आज लेेंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठन - महासचिव भानू पारीक



कोलारस - कोलारस में गुरूवार को होटल फूल राज में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव हो लेकर बैंक।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता प्रतिपक्ष रहे पूर्व केवीनेट मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय सिंह गुरूवार 01 जून को कोलारस विधानसभा चुनाव को देखते हुये अजय सिंह को ग्वालियर-शिवपुरी-दतिया जिलों का प्रभारी बनाया गया है विधानसभा क्षेत्र कोलारस के कांग्रेस कमेटी के महासचिव भानू पारीक ने बताया कि गुरूवार 01 जून को अजय सिंह कोलारस के होटल फूलराज में दोपहर 03 बजे कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के मण्डलम् सेक्टर बीएलए सहित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

इस दौरान जिला शिवपुरी प्रभारी डॉ. रश्मि शर्मा एवं जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान मौजूद रहेगे बैठक के पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसियों से मिलेंगे तत् पश्चात शाम को 05 बजे कोलारस से भोपाल के लिये रवाना होेंगें। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म