कांग्रेस प्रत्याशियों की तलाश में अजय सिंह आज मिलेंगे कार्यकर्ताओं के साथ-साथ संभावित उम्मीदवारों से, भाजपा के नाराज कार्यकर्ता भी कर सकते है अलग से मुलाकात - Kolaras



कोलारस - विधानसभा चुनाव की तैयारियों में विपक्षी दल कांग्रेस भी भाजपा से दो-दो हाथ करने की तैयारियों में जुट गई है इसी क्रम में गुरूवार को कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता एवं कोलारस विधानसभा चुनाव प्रभारी अजय सिंह राहुल भैया कोलारस में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगें इस दौरान कांग्रेस के मूल कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा के असंतुष्ट नेताओं से भी अजय सिंह अलग से मिलने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है सूत्र यहां तक बता रहे है कि शिवपुरी एवं कोलारस दोनो विधानसभाओं में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा के दो बड़े नेता भी कांग्रेस में आना चाहते है उनको भी जल्द कांग्रेस की सदस्ता की रूप रेखा बैठक के दौरान तय की जा सकती है कांग्रेस कोलारस यादव, अग्रवाल-जैन जैसे नामों पर विचार कर रही है तो शिवपुरी में ब्राह्राण अथवा अग्रवाल या क्षत्रिय समाज के उम्मीदवारों के नामों पर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है जिन सीटों पर कांग्रेस अपने आप को मजबूत मानकर चल रही है अथवा जहां सिंगल नाम अथवा कांग्र्रेस के विधायक है जैसे की पिछोर, करैरा जैसे प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस जून-जुलाई में जारी कर सकती है इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चुनावी मोड में गुरूवार को कोलारस में आकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा से असंतुष्ट कांग्रेस में आने वाले कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की जानकारी प्राप्त हुई है। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म