राजगढ़ जिले की सारंगपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पढ़ाना में सोमवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार, अधिकारियों के शिविर में से जाने के पश्चात ग्राम पंचायत सचिव पीरूलाल कटारिया पंचायत भवन में बैठकर गूगल सीट तैयार कर रहा था। इसी दौरान पंचायत सरपंच गौकुल प्रसाद डुगरिया वहां आया और ग्राम पंचायत के खाते से बगैर कोई काम किए हुए 38 लाख रुपये की राशि निकालने के लिए दबाव बनाने लगा।
पंचायत सचिव ने मना किया तो पंचायत भवन के बंद कमरे में डंडे से सरपंच ने सचिव की जमकर पिटाई कर दी, जिससे पंचायत सचिव के दोनों हाथ अपने आपको पिटाई से बचाते हुए सूज गए। घटना के पश्चात सचिव और उसका परिवार सरपंच पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सारंगपुर थाने में बैठे रहे, लेकिन उसकी एफआईआर दूसरे दिन मंगलवार को दर्ज की गई।
वहीं, घटना के विरोध में मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिव संगठन के द्वारा सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्यय और थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी सरपंच के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने व पद से पृथक करने की मांग की गई है।
मामले को लेकर सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरपंच ने सचिव को पीटा है, जिस पर धारा-353, 294, 323 और 506 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि राजगढ़ जिले में सरपंच सचिव के बीच हुए विवाद की यह दूसरी घटना है। इसके पहले एक मामला राजगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली गोरखपुरा ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच के बीच भी विवाद हो चुका है, जिस पर जिला पंचायत सीईओ पूर्व में सचिव और सरपंच को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर चुके हैं और सरपंच के विरुद्ध प्रकरण में भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव के आपसी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे और दूसरा प्रकरण सारंगपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पढ़ाना ग्राम पंचायत में दोबारा देखने को मिला है।
0 comments:
Post a Comment