करीला धाम में लव-कुश लोक निर्माण के लिए मेला प्राधिकरण अध्यक्ष से मिले सांसद डॉक्टर केपी यादव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान से गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने भेंट कर सुप्रसिद्ध करीला धाम स्थित श्री जानकी माता मंदिर पर महाकाल लोक की तर्ज पर प्रस्तावित श्री लव-कुश लोक के निर्माण को शीघ्र किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर करीला तीर्थ क्षेत्र के विकास हेतु अनेक प्रस्ताव सांसद डॉक्टर के पी यादव ने मेला प्राधिकरण अध्यक्ष चौहान को दिए। इस अवसर पर मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान ने आश्वासन देते हुए सभी प्रस्तावों पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है एवं कहा कि करीला के महत्व को जन-जन तक लोकप्रिय बनाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment