कोलारस - भारतीय संस्कृति सनातन संस्कृति समूचे विश्व में सबसे महान है क्योंकि भारत की भूमि पर आकर ही भगवान ने समस्त अवतारों को ग्रहण किया भारत भूमि पर कितने तीर्थ हैं उतने तीर्थ किसी भी देश में नहीं है और ना ही उनका कोई विशेष इतिहास हैं परंतु भारत में प्रत्येक प्राचीन स्थल का कोई ना कोई इतिहास रहा है इसलिए सनातन संस्कृति पूरे विश्व में सबसे महान हैं यह प्रवचन कोलारस के समीप पाट वाले बाबा सिद्ध स्थान पर नबकुंडीय यज्ञ में आयोजित भागवत कथा के तृतीय दिवस पर ब्रजभूषण महाराज ने दिए उन्होंने बताया की धर्म जब तक पृथ्वी पर होता रहेगा मनुष्य सुखी होते रहेंगे एवं मानव जब धर्म करना बंद कर देंगे यज्ञ करना बंद कर देंगे दान करना बंद कर देंगे सारे धर्मों का त्याग करके पापी हो जाएंगे तभी समुद्र अपनी मर्यादा तोड़ देंगे और सारी पृथ्वी को जल में डुबा देंगे आचार्य जी ने शिव पार्वती के पावन प्रसंग को सुनाया और कहा कि शिव शक्ति एक दूसरे के पूरक हैं सती माता ने पार्वती के रूप में अवतार लिया तथा भगवान शंकर जी से विवाह किया आचार्य जी ने कथा प्रसंग में ध्रुव चरित्र का वर्णन किया और बताया कि भगवान की भक्ति हम करें तो बचपन से करें तो भक्ति सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है इसलिए मनुष्य को भगवान का भजन करना चाहिए जिससे कि परमात्मा शीघ्र प्रसन्न होते हैं इस कथा का आयोजन समस्त क्षेत्रवासी भक्तजन करवा रहें हैं यह आयोजन 10 मई तक आयोजित किया जायेगा।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment