आखिर क्यों नहीं रुक रहा सौदा पत्रक के बिना माल खरीदी का मामला
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है कृषि उपज मंडीयां
हरीश भार्गव, देवेन्द्र शर्मा कोलारस - बदरवास - कोलारस सहित बदरवास, लुकवासा कृषि उपज मंडियों में विगत 2 माह से बाजार में सौदा पत्रक के बिना लगातार माल खरीदी हो रही है अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से मंडी टैक्स को लगाया जा रहा है लाखों रुपयों का चूना मंडी के अंदर एवं मंडी के बाहर दोनों तरफ से टैक्स में हेराफेरी कर लाखों रुपयों के राजस्व की हानि हो रही है मंडी सचिव की सह पर कर्मचारी धड़ल्ले से लगा रहे हैं मंडी टैक्स को चुना दो चार छोटे व्यापारियों की 10 से 20 बोरी का सौदा पत्रक काटकर कर्मचारी अपनी कार्य की इतिश्री कर लेते हैं जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को दिखे की कर्मचारी अपनी ड्यूटी का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं।
मंडी प्रांगण में किसानों को नहीं मिलती कोई भी सुविधा -
किसानों को मंडी समिति द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है ना उनको रुकने की उत्तम व्यवस्था है ना ठंडा पानी पीने की ना खाना की सुविधा मिलती है सिर्फ चारों ओर से किसानों का शोषण हो रहा है मंडी कर्मचारियों को सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब किसानों से उनको क्या हमदर्दी है
व्यापारियों का कहना है -
कई व्यापारियों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हम तो नंबर 1 में मंडी खरीदना चाहते हैं लेकिन सचिव के कर्मचारी हम पर दबाव बनाकर बिना सौदा पत्रक के माल खरीदने को कहते हैं इस कारण मजबूरन हमें बिना सौदा पत्रक के माल खरीदी करनी पड़ती है
भार साधक अधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए -
सिर्फ 1 दिन का इन कागजों का मिलान किया जाए तो मंडी सचिवों द्वारा किया गया भ्रष्टाचार अपने आप सामने आ जाएगा विगत 2 माह से अभी तक कृषि उपज मंडियों में कितने लाखों रुपयों का टेक्स चोरी किया जा चुका है।
सर्वप्रथम प्रवेश पंजी की जांच होना चाहिए उसके बाद मंडी में माल खरीद रहे व्यापारियों की तोल पर्ची एवं भुगतान रजिस्टर का मिलान कर प्रतिदिन के आवक जावक को देखा जाए इसके बाद प्रतिदिन के गेट पास का मिलान किया जाए तो दूध का दूध पानी का पानी दिख जाएगा।
लुकवासा मंडी में रिकॉर्ड ही गायब -
बदरवास कृषि उपज मंडी की संयुक्त मंडी लुकवासा मैं देखा जाए तो भ्रष्टाचार इतना चरम पर है यहां पर मंडी प्रभारी की इतनी बड़ी दादागिरी है कि लुकवासा का मंडी का प्रवेश पंजी आवक जावक रिकॉर्ड ही गायब है यहां भी अगर रिकॉर्ड उनकी सही तरीके से जांच हो तो संबंधित के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment