कोलारस - कोलारस तहसील के समीप आनंदपुर एवं ग्राम पिपरोदा के मध्य स्थित श्री पाट वाले बाबा सिद्ध स्थान पर विशाल नव कुंडी यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा तथा रामलीला के आयोजन से पहले विशाल 3 किलोमीटर की कलश यात्रा निकाली गई जिसमें समस्त क्षेत्र के भक्त जनों ने भाग लेकर के कलश यात्रा को और भी सुंदर बना दिया माताएं बहनों ने कलश लेकर के पुण्य अर्जित किया एवं समस्त यजमान अपनी अपनी धर्म पत्नियों के साथ यज्ञशाला तक पहुंचे वेद मंत्र बोलते हुए ब्राह्मणों ने देवताओं का आवाहन एवं स्थापन कराया इस कथा का आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से हो रहा हैं एवं इस आयोजन में कथा वाचक ब्रजभूषण महाराज वृंदावन वाले रहेंगे यज्ञ कर्ता दयानंद सरस्वती महाराज है यजमानों ने समस्त क्षेत्रवासियों से यज्ञ में आने की निवेदन किया एवं यजमानों ने बताया कि जो भी हवन पर आना चाहते हैं बैठना चाहते वह समय निकालकर जरूर पधारें यज्ञ का समय सुबह 8:00 से 12:00 तक रहेगा एवं कथा का समय शाम को 2:00 से 6:00 बजे तक रहेगा एवं यह आयोजन 10 मई तक किया जाएगा
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment