कोलारस - कोलारस अंचल में मंगलवार की शाम तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई जिसके बाद लोगों में चर्चा का विषय बना रहा की इस बार नौतपा में बारिश होने से नौतपा खंडित हो गए जिसके चलते इस बार का मानसून किसानों को परेशान कर सकता है मंगलवार की शाम हुई बारिश से जहां कई पेड़ एवं चद्दर उखड़ गई वहीं दूसरी ओर बिजली के तार टूटने से शाम 5:00 बजे से विद्युत चली गई जिसके देर रात्रि आने का अनुमान है।
इसी के साथ नौतपा मैं तेज बारिश के साथ तेज हवा को देखते हुए किसानों की चिंता बढ़ गई इस बार समय से पहले बारिश होने से किसानों में काफी चिंता का विषय बना हुआ है साथी यह बारिश बीमारियों का कारण भी बनने का अनुमान लग रहा है लोगों का कहना तो यहां तक है कि दिन में तेज गर्मी रात में ठंडक रहने के कारण कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है जिससे लोगों को सर्दी जुकाम आदि हो रहे हैा
Tags
Kolaras