कोलारस - नगर परिषद कोलारस में आज मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया, आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम कोलारस एम.एल अहिरवार एवं विशिष्ठ अतिथि हरवीर सिंह रघुवंशी रहे।
अनुविभागीय अधिकारी एम.एल.अहिरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का लाभ शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय-सीमा में प्रदान किया जाए। सभी कर्मचारी इसमें संवेदनशीलता के साथ के कार्य करें एवं नागरिकों को लाभांवित करें। विशिष्ठ अतिथि हरवीर सिंह रघुवंशी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यह अभियान केवल शासकीय अभियान नहीं है, बल्कि प्रत्येक जन प्रतिनिधि को अपने वार्ड या मोहल्ले नागरिकों से संपर्क कर आवेदन शिविर में दिलवाना चाहिए जिससे कि उनको शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ गौड़ ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा नागरिका सुविधा के लिये यह विशेष अभियान 10 से 31 मई तक चलाया जा रहा है, जिसमें शिविर लगाकर 15 विभागों की चिन्हित 67 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में दिया जाएगा। कैंप में हितग्राहियों को लाभ भी दिया गया। सीएमओ ने आम नागरिकों से अपने आवेदन शिविरों में जमा करने की अपील की है।
कार्यक्रम में रविन्द्र शिवहरे, सोंटू शिवहरे, प्रताप भानू जाट, राजकुमार भार्गव, सुरेश राठौर, होतम जाटव, संदीप चंदेल, राम सड़ैया, राहुल जैन, गोपाल वैश्य, विकास कुशवाह, आनंद ओझा, सतीश राजौरिया, मनीष मोहनीयां, वृजकिशोर शिवहरे, गणेश धाकड़ आदि जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगणों के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment