कोलारस - कोलारस तहसील के अंतर्गत ग्राम आनंदपुर के समीप स्थित श्री पाट वाले बाबा के स्थान पर आयोजित नव कुंडी यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया है इस भंडारे में हजारों भक्त प्रसाद लेने के लिए आए इस यज्ञ का आयोजन ग्राम अनंतपुर पिपरोदा संगेश्वर साखनौर रिजौदा आदि गांवों के सहयोग से किया गया इस कथा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी पधारें एवं आकर के महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया यह आयोजन समय क्षेत्र के जन जन के कल्याण के लिए आयोजित किया गया जिसमें कि नव कुंड बनाए गए थे एवं प्रतिदिन हजारों आहुतियां यज्ञ में दी जाती थी एवं दोपहर में कथा का आयोजन किया जाता था जिसमें हजारों भक्तों ने प्रेम के साथ में कथा श्रवण करके धर्म लाभ प्राप्त किया यह आयोजन आचार्य श्री बृजभूषण महाराज के सानिध्य सम्पन्न हुआ एवं यज्ञ कर्ता श्री दयानंद सरस्वती जी महाराज थे इस कार्यक्रम का आयोजन 3 मई से 10 मई तक किया गया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment