कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पडौरा चौराहे के पास दोपहर में एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी इस ऑटों से महिलाएं भात मांगने गई थी। इस हादसे में लगभग 1 दर्जन महिलाएं तथा पुरूष घायल हो गई जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गौशाला शिवपुरी निवासी एक कुशवाह परिवार की लगभग 1 दर्जन महिलाएं एक ऑटो से ग्राम पंचायत गोहरी में भात मांगने जा रही थी तभी रास्ते में पडोरा चौरहे के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटों को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में बैठी लगभग दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को भूपेन्द्र सिंह रावत पडौेरा अपनी तीन गाडियों से लेकर जिला चिकित्सालय लाये और बताया गया है कि इस हादसे में परवो कुशवाह पत्नि ख्याली राम कुशवाह उम्र 50 साल निवासी गौशाला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में ममता कुशवाह, भभूती कुशवाह,परी कुशवाह,अनीता कुशवाह,उषा कुशवाह,जयंती कुशवाह,इंग्लिस कुशवाह,यूनिस कुशवाह,मंजू कुशवाह, पियूष कुशवाह उम्र 6 साल, कान्हा उम्र 6 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद दो बाईकर्साे को उडाकर ट्रक खाई में फैंका
प्रत्यक्ष दर्शी भूपेन्द्र रावत पडौरा बालों ने बताया है कि इस ट्रक का ड्रायवर इतने नशे में था कि उसने पहले ऑटों में टक्कर मारी। उसके बाद वह सेसई की और भागा। जिसमें उसने दो बाईक सबारों को भी उडाया है। वह अभी भी मौके पर ही पडे हुए है। उसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को खाई में फैंक दिया।
मृतिका परवो की दो बेटियों की शादी के लिए भात मांगने गई थी
बताया गया है कि परवो कुशवाह का मायका गोहरी कोलारस में है। जहां बीते 10 मई को उसकी दो बेटी पलक कुशवाह और निशा कुशवाह की शादी होनी थी। जिसके चलते वह अपने रिश्तेदार महिलाओं को साथ लेकर भात मांगने जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया।
0 comments:
Post a Comment