मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

धन्यवाद सांसद जी जो आपने हमारी अबाज पर कोलारस में कराया ट्रेनों का स्टॉपेज - Kolaras



कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय जहां कोरोना काल से कोलारस में ट्रेनों का स्टॉपेज बंद पड़ा हुआ था जिसकी मांग कोलारस क्षेत्र के लोग काफी समय से कर रहे थे लोगो की मांग पर पूर्व में भी कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर 05 ट्रेनो के स्टॉपेज की अनुमति रेल विभाग द्वारा लोगो की मांग पर सांसद जी को दी थी किन्तु रेल्वे विभाग के पत्र के बाद भी कोलारस में 05 की जगह मात्र 01 रोंग टाईम भोपाल इन्टर सिटी ट्रेन का स्टॉपेज मिला था शेष 04 ट्रेनों के रेल्वे विभाग ने पत्र जारी करने के बाद भी कोलारस में स्टॉपेज नहीं किया जिसकी मांग कोलारस नगर के लोगो द्वारा लगातार की जाती रही लोगो की मांग पर द टुडे टाईम्स इंडिया द्वारा सांसद जी को अवगत कराते हुये विगत दिनों खबर का प्रकाशन किया था जिस पर सांसद जी ने रेल्वे विभाग को पुनः पत्र लिखा जिसके बाद 05 मई से आगामी तीन दिनों के अंदर कोलारस को 04 में से 03 ट्रेनों के स्टॉपेज को अनुमति मिल गई है शेष अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज तक हमारे द्वारा रेल्वे विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों को जगाने का कार्य किया जायेगा जिससे कोलारस स्टेशन से गुजरने वाले सभी ट्रेनों का स्टॉपेज रूठयाई की तरह कोलारस के लोगो को भी मिल सकें। 


कोलारस व पिपरई में ट्रेनों के स्टॉपेज पुनः बहाल

सांसद डॉक्टर केपी यादव ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई


क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कोलारस एवं पिपरई में पिछले दिनों स्वीकृत हुए ट्रेनों के स्टॉपेज के विषय में प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी कि कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः बहाल किया जाए। जिससे रेल यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।इस विषय को सांसद डॉक्टर के पी यादव ने रेल विभाग के समक्ष रखा तो इस पर विचार करते हुए ट्रेनों की बहाली की घोषणा की गयी। विगत फरवरी माह में ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज स्वयं सांसद डॉक्टर के पी यादव की उपस्थिति में किया जा चुका है एवं अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की तारीख भी तय कर दी गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्षेत्रवासियों को बधाई दी है व प्रतिबद्धता जाहिर की है कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूर्णता कटिबद्ध है।


निम्न ट्रेनों के स्टॉपेज को स्वीकृति प्राप्त हुई है - 


11125/26 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस 

दिनांक- 05-05-2023 - कोलारस


14317/18 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 

दिनांक-  07-05-2023/06-05-2023 - कोलारस


21125/26 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस

 दिनांक- 06-05-2023 - कोलारस


19165/66 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 

दिनांक-  06-05-2023/07-05-2023 - पिपरई


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment