पटवारी ने अतिक्रमण की रसीद काटने के नाम पर लिए थे लाखों, बुधवार को वन विभाग ने कराया अतिक्रमण मुक्त - Rannod



30 बीघा जमीन को मोगिया समाज से फॉरेस्ट विभाग ने कराई मुक्त

रन्नौद - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र की तहसील रन्नौद के ग्राम पंचायत ईचोनिया के नटबाबा मंदिर के सामने फॉरेस्ट विभाग की करीब 30 बीघा जमीन पर पिछले 1 सप्ताह से मोगिया समाज के लोगों ने कब्जा जमा रखा था, जिसको आज वन विभाग की टीम ने जमीन को मोगिया समाज से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई जिसमें महिलाएं, बच्चे, रोते बिलखते चिल्लाते रहे लेकिन वन विभाग की टीम ने सख्ती से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।


जानकारी के अनुसार -  कुछ समय पहले हल्का पटवारी लाला राम ने अतिक्रमण की रसीद काटने की एवज में 1 लाख 65 हजार रू. मोगिया समाज से इकट्ठे किये थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूव वायरल हुआ था और काफी चर्चाओं का विषय बना रहा इसी के साथ इसके बाद मोगिया समाज ने मांग की थी कि कलेक्टर, एसडीएम हमे रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराएं नहीं तो हम अपने बच्चों के साथ मरने के लिए तैयार है मोगिया समाज ने  पटवारी की लिखित शिकायत कोलारस एसडीएम आहिरवार को, की थी जिस पर कोलारस एसडीएम ने एक्शन लेते हुये पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये तत्काल सस्पेंड कर दिया था आज वन विभाग की टीम बदरवास, रन्नौद थाना पुलिस के साथ अतिक्रमण भूमि को हटाने में कामयाब हुए।


इनका कहना है - 

नटबाबा मंदिर के सामने पिछले 1 सप्ताह से मोगिया समाज के लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा था आज हमारी टीम ने करीब 30 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है - कृतिका शुक्ला रेंजर कोलारस 


इनका कहना है - 

हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है हमने कलेक्टर तथा एसडीएम तक शिकायत कर दी है कि हमें जमीन उपलब्ध कराई जाए हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं आज वन विभाग की टीम ने हमें यहां से भगा दिया गया अब हम कहां जाएंगे पटवारी ने पैसे ले लिए लेकिन हमें जमीन नहीं मिली - पिंकी मोगिया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म